संविधान दिवस के 75वें वर्षगांठ पर पामगढ़ के अधिवक्ताओं ने निकाली रैली

संविधान दिवस के 75वें वर्षगांठ पर पामगढ़ के अधिवक्ताओं ने निकाली रैली

 

पामगढ़ 27 नवम्बर 2024,

भारतीय संविधान के 75 में वर्षगांठ पर 26 नवंबर 2024 को तहसील अधिवक्ता संघ पामगढ़ द्वारा न्यायालय परिसर पामगढ़ से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौक पामगढ़ तक पैदल रैली निकालकर पहुंचे वहां पहुंचकर संविधान के शिल्पी भारत रत्न बाबासाहेब ड्रा भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति में फूल माला श्रीफल चढ़कर समस्त अधिवक्ताओ ने उनको नमन किया तथा भारतीय संविधान के उद्देशिका की वाचन किया गया रैली के दौरान भारतीय संविधान अमर रहे 26 नवंबर अमर रहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी अमर रहे जैसे गगन भेदी नारों से माहौल गूंज उठा । इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के संरक्षक श्री दुर्गेश्वर प्रसाद तिवारी जी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामलाल सांडे सचिव रोहिणी पटेल मणिशंकर गौरहा विजय राठौड़ प्रेम कुमार खरे श्री शिव प्रसाद साहू मनोज खरे जयपाल सिंह भारत भूषण बंजारे जीतेंद्र शर्मा दिनेश थवाईत ब्रिजेश सिंह भोजराम ओंकार माधव दिनकर विजय खांडेकर मुन्ना जांगड़े अनिल गुप्ता सखी राम कश्यप उमाशंकर दुबे सुरेंद्र कश्यप कौशल कश्यप एन एल बंजारे ब्रिजेश सिंह संगीता खटकर संगीता जांगड़े प्रियंका बंजारे सुमन किरण कांत मंजू खूंटे चितरंजन बंजारे केशव दिव्य उमाशंकर दुबे अहवंत चंदेल संदीप एस.एन. साहू निखड़ सिंह शुद्ध मंजू खोटे जागेश रत्नाकर संतोष खरे ललित कुंजबिहारी तुर्काने द्वारका दुबे आशुतोष सिंह उसत राम कश्यप इंद्रजीत सिंह भागीरथ साहू संहित बहुत संख्या मे अधिवक्ता उपस्थ रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!