



डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ग्राम खरखोद में हुआ विशेष शिविर का आयोजन
पामगढ़ 05 दिसंबर 2024,

डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में दिनांक 28 /11 /2024 से दिनांक 04/12 /2024 तक विशेष शिविर ग्राम खरखोद में आयोजित की गई जिसमें ग्राम विकास के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर ,स्कूल परिसर, पंचायत भवन परिसर, गांव के गलियों, तालाब – घाट बाजार चौक ,में साफ सफाई कर गांव के हैंड पंप के आसपास की साफ सफाई कर सोख्ता गढ्ढा बनाया गया ।गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाकर ग्रामीण व विद्यार्थियों को नशा पान के दुष्परिणामों के बारे में गीतों व स्लोगन के माध्यम से जानकारियां दी गई दोपहर में प्रतिदिन बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेरा युवा भारत व डिजिटल साक्षरता के लिए युवा पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन ,व्यक्तित्व विकास , विधिक जागरूकता ग्लोबल वार्मिंग, कैरियर गाइडेंस तथा नशा पान जैसे विषयों पर प्रमुख रूप से व्याख्यान दिए गए जिसमें महाविद्यालय के डॉ. एस. के त्रिपाठी, डॉ. तारणीश गौतम, डॉ. आशीष तिवारी,डॉ. श्वेता जैन ,प्रो.मीरा टंडन ,प्रो. संतोषी उरांव,श्री आर .एस. विश्वकर्मा, श्री विक्रम सिंह आजाद ,श्री सूर्यकांत जयदेव, सुश्री तरीका नायक , सुश्री अंकिता करमाल श्री युगल किशोर साहू ,
विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जांजगीर– चांपा से श्री गजानंद कश्यप तथा नरेंद्र कुमार ,
स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से डोंगाकोहरौद के प्राचार्य डॉ. कुंज किशोर
कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र देवांगन –
शासकीय हाई स्कूल खरखोद के प्राचार्य श्री रंजीत सिंह पैकरा तथा व्याख्याता श्री जितेंद्र महिलांगे,श्री अजय पटेल ,श्रीमती निता मंडल व अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित हुए दिनांक 01/12/ 2024को डॉ. सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ ,शिविर में उपस्थित होकर राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता वह व्यक्तित्व विकास के संबंध में शिविरार्थियों को संबोधित किए । रात्रि में प्रतिदिन ग्राम वासियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ी लोक पारम्परिक,लोकगीत ,लोकनृत्य , सुआ, कर्मा, पंथी, राउत नाचा आदिवासी बस्तरिहा ,बेटी बचाओ, वृद्धाआश्रम,नशामुक्ति, पर्यावरण प्रदूषण, दहेज प्रथा, तथा शिक्षा का महत्व जैसे शिक्षाप्रद नाटको का प्रस्तुतीकरण किया गया। शिविरार्थियों में श्री सोमेश श्रीवास (महादल नायक) नागेश्वर प्रसाद साहू (दलनायक) महेंद्र साहू (दलनायक) विक्रम पटेल( दल नायक ) नीलू खरे (दल नायक) छाया नोर्गे (दल नायक)योगेश्वर, सागर, नगपाल, आयुष, चाहत, गुलाब ,हर्ष, कुमारी नेहा ,कुमारी हिना ,कुमारी राखी, वर्षा, पूर्णिमा , जया देवकुमारी, स्मिता ,खुशबू , प्रेमा रागिनी ,सरगम, कुंती पटेल, ज्योति ,शीतल, रोशनी, प्रिया मुस्कान , सुमन ईशा,चंद्रमणि ,चंद्रकला , देविका व पुष्पा का योगदान सराहनीय रहा ,जो ग्राम वासियों के बीच प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट श्री ओमप्रकाश खन्ना –कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा किया गया । शिविर का समापन श्री गुलाब सिंह चंदेल जी –जिला अध्यक्ष जांजगीर के मुख्य आतिथ्य श्री मणि शंकर कौशिक जी – मुख्य कार्यपालन अधिकारी –जनपद पंचायत पामगढ़, श्री संतोष लहरे जी अनुसूचित जाति – जिला अध्यक्ष जांजगीर –विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत खरखोद के सरपंच श्रीमती मनहरिन बाई तथा उप सरपंच श्री सुनील खूंटे जी ग्राम पंचायत खरखोद ,श्री सम्मेलाल साहू जी पामगढ़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।शिविर में प्रोफेसर संतोषी उरांव तथा सुश्री तारीका नायक अतिथि प्राध्यापक का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।ग्राम के उपसरपंच श्री सुनील खूंटे जी ,ग्राम के गणमान्य नागरिकों तथा पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला खरखोद के सभी शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हुआ ।यह शिविर प्राचार्य –डॉ. एस. के. यादव के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस.आर .महेंद्र के कुशल निर्देशन में संचालित किया गया।