अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

 

पामगढ़ 06 दिसंबर 2024,

5 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर छात्र-छात्राओं के बीच संगोष्ठी कार्यक्रम मेरा युवा भारत नेहरू युवा केंद्र चंपा के द्वारा जिला युवा अधिकारी सुभजीत डे के दिशा निर्देशों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस विद्या विनय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सांस्कृतिक महाविद्यालय मेंऊ में बाल विवाह अभियान पर चर्चा किया गया। रिसोर्स पर्सन के रूप में रजनीकांत रत्नाकर अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवक के क्या-क्या दायित्व हैं ।स्वयं सेवक राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़ने के साथ-साथ 15 से 29 वर्ष की युवा कोई भी सामाजिक गतिविधियों में जोड़ के समाज में बेहतर कार्य करके स्वयंसेवक का दायित्व निभा सकते हैं। तभी हमारे बेहतर समाज एवं राष्ट्र का निर्माण होगा। ठीक युनिशा टंडन स्कूल के बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत के बारे में चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके बेटियों की शादी के सही उम्र मे किया जाए ।आज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में जन जागरूकता की कमी है। जिसका दुष्प्रभाव एक लड़की को कम उम्र में उनके परिवार वाले शादी करने के पश्चात बहुत सारी परिस्थितियों से जूझना पड़ता है उन सबको रोकथाम करना बहुत जरूरी है बाल विवाह से मानसिक तनाव तथा स्वास्थ्य की परेशानी होती है इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में हो रही घटनाओं को इंगित किया गया है बाल विवाह नहीं करना चाहिए यह विधि विरुद्ध है तथा एक दंडनीय अपराध है । इस जागरूकता के साथ छात्रों को भी भाषण प्रतियोगिता के रूप में चर्चा करने का अवसर प्रदान किया गया जिस पर संस्था के प्राचार्य संतोष धीवर , करन भारद्वाज सहायक पराध्यापक, रमाशंकर ,अनिशा साहू , प्रियंका यादव और यश सिंह सहित विद्यालय परिवार की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!