



मल्लखंब खेल में नेशनल प्रतियोगिता उज्जैन के लिए चयनित खिलाड़ियों को किया गया कीट वितरण
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर खिलाड़ियों ने किया उन्हें याद
पामगढ़ 06 दिसंबर 2024,

खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के दिशा निर्देशन में मल्लखंब खेल विधा में चयनित शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता उज्जैन मध्य प्रदेश के लिए खिलाड़ियों को जिला खेल विभाग जांजगीर की ओर से कीट वितरण किया गया। ज्ञात हो यह प्रतियोगिता उज्जैन में दिनांक 09.12.2024 से 13.12.2024 तक आयोजित है।जहां मल्लखंब खेल में बिलासपुर संभाग के 12 खिलाड़ी और 12 खिलाड़ी बस्तर संभाग के प्रतिभाग करेंगे।आज सहायक जिला खेल अधिकारी पी एल पांडे और प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम एल कौशिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि अजय दिव्य, संतोष लहरे,उमेश प्रधान, थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा के गरिमामय उपस्थिति में बच्चों को ट्रैक शूट, लोअर टी शर्ट,मोजा,शूज प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर,उनके स्मृतियों को याद किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को विजय श्री का आशीर्वाद देते हुए अजय दिव्य, संतोष लहरे, उमेश प्रधान ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया।ये सभी खिलाड़ी नर्मदा एक्सप्रेस बिलासपुर से उज्जैन के लिए सुबह ग्यारह बजे रवाना होंगे।टीम प्रबंधन के रूप में पी एल पांडे सहायक जिला खेल अधिकारी जांजगीर, पुरुष कोच, अकलेश कुमार नारंग, महिला कोच संताय पोटाई साथ में होंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा के संस्थापक व हेड कोच पुष्कर दिनकर ने किया। अतिथियों का आभार व्यक्त सहायक कोच प्रभात कुमार ने किया।ये खिलाड़ी शामिल रहे,,, अखिलेश कुमार दिनकर,रोशन,पियूष,आयुष,यशपाल, टिकेश्वर,प्रगति,शिक्षा दिनकर, डिंपी सिंह, किरण यादव, स्वाति बंजारे,रत्ना रमन, वहीं बस्तर संभाग से मंगडू, अनीता गोटा, मानू, इत्यादि उपस्थित रहे