अवैध रूप से धान परिवहन करने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार

अवैध रूप से धान परिवहन करने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार

 

जांजगीर चाम्पा 16 दिसंबर 2024//

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 15.12.2024 को थाना बिर्रा पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान माजदा ट्रक कमांक ओडी 03 सी 3787 में चालक संतोष चंद्रा निवासी सलौनीकला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को अवैध रूप से परिवहन करते हुए ले जा रहे 125 बोरी धान को जो ग्राम देवरानी से अवैध रूप से धान परिवहन करते ले जा रहा था जिसे पकड़ा गया मौके पर उक्त चालक से धान परिवहन करने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया जिसे जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु मण्डी खाद्य विभाग को सौंपा गया हैं।

उक्त कार्यवाही में उनि. कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा आरक्षक वैभव केशरवानी, रघुवीर यादव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!