विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत अमलीपाली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत अमलीपाली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

जनसमस्या निवारण शिविर में 74 आवेदन हुए प्राप्त

 

 

जांजगीर-चांपा 26 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं के समाधान तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ देने के लिए आज विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत अमलीपाली में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिक सहित आस-पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में माँग एवं समस्याओं से संबधित कुल 74 आवदेन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अतिथियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे, श्री गुलाब सिंह चंदेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित रहे।
शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग आदि द्वारा जानकारी प्रदान की गई। शिविर में गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!