चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में हुआ विशेष व्याख्यान का आयोजन

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में हुआ विशेष व्याख्यान का आयोजन…

 

पामगढ़ 8 जनवरी 2025//

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ में फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत, बीते शनिवार को एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ भीम राव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ के रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष तिवारी थे। उन्होंने “वीएसईपीआर सिद्धांत और संकरण” विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के समन्वयक एवं रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक ऋषभ देव पाण्डेय ने अतिथि वक्ता न स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया। डॉ. तिवारी ने वैलेंस शेल इलेक्ट्रॉन जोड़ी प्रतिकर्षण (वीएसईपीआर) सिद्धांत की व्याख्या की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इलेक्ट्रॉन जोड़ी प्रतिकर्षण अणुओं के आकार को निर्धारित करता है। उन्होंने हाइब्रिडाइजेशन को विस्तार से बताते हुए, हाइब्रिड ऑर्बिटल्स के बनने और आणविक संरचना और बंधन में उनकी भूमिका को समझाया । उनके व्याख्यान में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न उदाहरण सामने रखे जिसमें अणुओं की संरचनाओं को विद्यार्थियों ने आसानी से समझा। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं और भ्रमों को दूर किया। संवादात्मक प्रकृति ने छात्रों को सक्रिय रूप से भाग लेने, प्रश्न पूछने और अपनी अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथि वक्ता के व्याख्यान के पश्चात रसायनशास्त्र विभाग सहायक प्राध्यापक ऋषभ देव पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने डॉ. तिवारी के बहुमूल्य योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया और छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के 152 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!