चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय 2 कुश्ती खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ चयन

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय 2 कुश्ती खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ चयन

 

पामगढ़ 09 जनवरी 2025//

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के 2 कुश्ती खिलाड़ियों विमल बहादुर एवं आयुष का अलग अलग भार वर्ग में ईस्ट जोन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है। ज्ञात हो कि विगत दिनों शासकीय टी सी एल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में विमल बहादुर ने 85 किलोग्राम भार वर्ग प्रथम स्थान और आयुष ने 60 किलोग्राम भार ग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था उक्त प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी द्वय का चयन ईस्ट जोन के लिए 10 से 12 जनवरी के मध्य गुरु काशी विश्व विद्यालय, पंजाब में आयोजित होने जा रहे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स हेतु चयनित हुआ है। उक्त दोनों खिलाड़ी दिनांक बुधवार को पंजाब के लिए प्रस्थान करेंगे। संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी, प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता एवं समस्त स्टाफ ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!