जिला पंचायत सीईओ ने ली पीएम आवास और मनरेगा के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

जिला पंचायत सीईओ ने ली पीएम आवास और मनरेगा के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश

 

 

 

जांजगीर-चांपा 10 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे ने जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत एवं पूर्ण आवासों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने समय सीमा में आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मैदानी अमलों को मनरेगा एवं पीएम आवास के हितग्राहियों से लगातार संपर्क करने के भी सीईओ ने निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, विकासखंड समन्वयक पीएमएवाय, तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सीईओ श्री रावटे ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से कृषि कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाए और मनरेगा के माध्यम से मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी गांवों में कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में हो रहे निर्माण कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियो को कार्यों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!