



ग्राम भैसों में होगा कल शाकंभरी महोत्सव का आयोजन…
पामगढ़ 12 जनवरी 2025//

भव्य शाकंभरी महोत्सव ब्लॉक स्तरीय विधानसभा पामगढ़ पौष पूर्णिमा छेरछेरा से प्रारंभ होकर शाकंभरी जयंती मरार पटेल समाज की इष्ट देवी मां भगवती शाकंभरी माता का जयंती एवं महोत्सव संपूर्ण प्रदेश में मनाया जा रहा है जिसमें 13 तारीख को ग्राम भैंसो में भव्य रूप से ब्लॉक स्तरीय शाकंभरी महोत्सव का आयोजन रखा गया है जिसमें क्षेत्रवासी नगरवासी जिलावाशी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम भैंसो से ही इस शाकंभरी माता बोर्ड का प्रथम अध्यक्ष रामकुमार पटेल पूर्व अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा के नेतृत्व में एवं ग्राम के अध्यक्ष आनंद राम पटेल सियाराम पटेल भूनेश्वर प्रसाद हरि विवेक पटेल के नेतृत्व में भव्य रूप से मनाया जा रहा है इस शाकंभरी महोत्सव में शिरकत करने पहुंच रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन में विराजमान गौ सेवा आयोग के सामा अध्यक्ष विशेषण पटेल पामगढ़ विधानसभा के विधायिका शेष राज हरबंस जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह छाया सांसद रवि परसराम भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नवल सिंह जी समाज सेवक संतोष गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी समाज के वरिष्ठ नागरिक जनों के साथ महोत्सव को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें आप सब सादर आमंत्रित हैं।