छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: अब EVM से होगा मतदान…

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: अब EVM से होगा मतदान…

 

रायपुर 15 जनवरी 2025//

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव EVM (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) के जरिए ही होंगे। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित की गई है। इससे पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि EVM की व्यवस्था में समय लग सकता है, इसलिए नगरीय निकाय चुनाव बैलट पेपर से हो सकते हैं, फिर निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव EVM से ही कराने का निर्णय ले लिया है। इसके बारे में कई दिनों से कयासबाजियों को दौर जारी था।

बता दें कि राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। नगरीय निकायों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कभी भी प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। राज्य सरकार ने नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशन किया है।

पहले बैलेट पेपर से हुआ था चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने नियमों में संशोधन कर बैलेट पेपर से नगरीय निकाय चुनाव कराया था, जिसके बाद अब विष्णुदेव साय सरकार ने इस नियम में संशोधन करते हुए इस बार EVM से चुनाव कराने का निर्णय लिया है, जिसका भी राजपत्र में प्रकाशन किया गया है। कुछ दिनों पहले डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा था कि वन नेशन-वन इलेक्शन की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!