



निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को, परिणाम आएंगे 15 फ़रवरी को
रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें, इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। चुनाव को लेकर 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था।

बता दें कि 22 जनवरी से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पंचायत चुनाव मत पेटी और शहरी चुनाव EVM से होंगे। आज से आचार संहिता लागू कर दी गई है। 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फ़रवरी को नगर पालिकाओं के परिणाम आएंगे।