अकलतरा में महामाया मंदिर के दान पेटी का ताला तोडकर रूपये चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अकलतरा में महामाया मंदिर के दान पेटी का ताला तोडकर रूपये चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

 

अकलतरा 21 जनवरी 2024//

आरोपी के विरुध्द धारा 331(3),305(a) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष पिता धनंजय भारतेंदु उम्र 19 वर्ष निवासी घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा हाल मुकाम गुरु घासीदास मोहल्ला अकलतरा

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महावीर यादव निवासी अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 16.01.2025 से 17.01.2025 के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा महामाया मंदिर अकलतरा के दान पेटी के ताला को तोडकर अंदर रखा नगदी रकम लगभग 01 लाख से 1,25,000 लाख रूपया को चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 23/2025 धारा 331(3),305(a) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।

मंदिर की हुयी दान पेटी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए  विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर – चाम्पा के निर्देशन में एवं  उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर एंव  प्रदीप सोरी अनु.अधिकारी पुलिस जांजगीर के कुशल मार्ग दर्शन में आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया था। जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गयें मशरूका की पतासाजी की जा रही थी।

पूर्व में चोरी मे गिरफ्तार किये हुये आरोपियो से पूछताछ एंव महामाया मदिर मे लगे एंव आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष निवासी घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा हाल मुकाम गुरु घासीदास मोहल्ला अकलतरा को दिनांक घटना को महामाया मदिर के पास घुमते देखा गया था। संदेह के आधार पर गुरू घासीदास मोहल्ला अकलतरा उसके मामा के घर पर जाकर पता करने पर सकुनत से फरार था जिसे उसके मूल ग्राम घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा मे पकडा गया जिसे हिरासत मे लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन मे लेख कराया की दिनांक घटना को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त हथौडी, पेचकस तथा नगदी रकम 4200/रु को बरामद कर आरोपी को विधिवित गिरफ्तार कर दिनांक 21.01.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के 02 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, आरक्षक सोमेश शर्मा भूषण राठौर, शेषनारायाण साहू गौकरण राय का सराहनीय योगदन रहा

Leave a Comment

error: Content is protected !!