कोटमी सोनार के वार्डवासियों को कीचड़ युक्त सड़क से मिला छुटकारा

कोटमी सोनार के वार्डवासियों को कीचड़ युक्त सड़क से मिला छुटकारा

 

 

सरपंच सुनीता नर्मदा रात्रे ने कराया वार्डो में सीसी रोड का निर्माण

जांजगीर चम्पा। अकलतरा जनपद पंचायत के अंतगर्त ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में पिछले पांच वर्षों में पहली बार मोहल्लेवशियो की मांग पूरी होते हुई दिखी है। हमेशा यह गाँव का पंचायत विवादों में रहा है स्थानापंच चुनाव के बाद मामला शान्त हुआ है अब गाँव मे विकास कार्य भी दिखने लगा है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में तत्कालीन सरपंच रामिन बाई एंव पूर्व सचिव मो ईलाही पर पच्चीस लाख रुपये गड़बड़ी करने के आरोप में एसडीएम अकलतरा ने कार्यवाही की है। स्थानापंच चुनाव में निर्वाचित हुए सरपंच श्रीमती सुनीता नर्मदा रात्रे ने प्रभार लेते ही गाँव की कीचड़युक्त सड़को में सीसी रोड का निर्माण कर मोहल्लेवशियो को कीचड़युक्त सड़क से मुक्ति दिलाये है। वार्डवाशियो ने बताया कि छोटे अमेरी में पेयजल संकट होने की मांग पर तत्काल बोर खनन कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गई। सरपंच द्वारा मूलभूत सुविधाओं के लिए सतत प्रयास की जा रही है। नाली निर्माण, पचरी मरम्मत , वार्ड 05 में सीसी रोड मरम्मत का कार्य किये गए है। सरपंच सुनीता नर्मदा रात्रे ने बताया कि पांच वर्षों से पंचायत में विकास कार्य ठप था प्रभार मिलते ही वार्ड क्रमांक 04 एंव 05 में सीसी रोड का निर्माण किया गया इसके साथ ही गाँव मे पेयजल व्यवस्था ,नाली निर्माण, सीसी रोड ,स्कूल में बाउंड्रीवाल,गोड़पारा में सामुदायिक भवन, चिलाबोर तलाब में पचरी मरम्मत का कार्य प्रगति पर है आगे भी गाँव मे विकास कार्य किये जायेंगे। ठेकेदार स्वाति ट्रेडर्स के अजय साहू ने बताया कि सीसी रोड निर्माण,नाली निर्माण में गुणवत्तापूर्ण मटेरियल से निर्माण इंजीनियर की देखरेख में किया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!