मतदान दलों को दिया गया प्रथम चरण का प्रशिक्षण कलेक्टर ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण

मतदान दलों को दिया गया प्रथम चरण का प्रशिक्षण कलेक्टर ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण

 

 

जांजगीर-चांपा 25 जनवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत प्रशिक्षण स्थल पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय जांजगीर क्रमांक 1 एवं पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय चांपा में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रथम चरण प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान दलों के अधिकारियों को ईवीएम संचालन सहित अन्य प्रक्रियाओं का बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें सभी मतदान अधिकारियों से कहा कि मास्टर्स ट्रेनर्स के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान करें और प्रशिक्षण के बिन्दुओं को नोट करें। उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों से कहा कि वे जितने गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उनके लिए निर्वाचन कराना उतना ही आसान होगा। उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों को ईवीएम एवं आवश्यक प्रपत्रों को सही-सही भरने के विषय में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!