पामगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष बनने 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल… निर्दलीय प्रत्याशी शुक्र कुमारी फगुराम खरे ने बिगाड़ा पामगढ़ का सियासी समीकरण…

पामगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष बनने 04 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल… निर्दलीय प्रत्याशी शुक्र कुमारी फगुराम खरे ने बिगाड़ा पामगढ़ का सियासी समीकरण…

 

pamgarh 28 January.

पामगढ़ नगर पंचायत में आज नामांकन का आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन का दिन रहा जिसमें आज नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद बनने के लिए राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख दलों के साथ सभी वार्डों के पार्षदों ने सामूहिक रैली में गाजे बाजे के साथ किया नामांकन दाखिल पामगढ़ नगर पंचायत में शकुंतला खरे कांग्रेस से प्रियंका टंडन भाजपा, गौरी जांगड़े बसपा, शुक्र कुमारी फगुराम खरे भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्होंने नामांकन दाखिल किया।

कहीं भारी न पड़ जाए पामगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी के आने से सियासी समीकरण

फगुराम खरे को भाजपा में टिकट नहीं मिलने से पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ना कहीं भारी न पड़ जाए राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों को जहां एक ओर लोगों का कहना था कि मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता था लेकिन अब चुनाव आसान दिखाई नहीं पड़ रहा है। चुनावी विसात तो बिछ चुकी है देखना दिलचस्प यह होगा कि कौन मारेगा बाजी और किसके सर सजेगा ताज फैसला मतदाता के हाथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!