शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक हरनारायण कुर्रे, जांजगीर कलेक्टर के हाथों हुए सम्मानित…

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक हरनारायण कुर्रे, जांजगीर कलेक्टर के हाथों हुए सम्मानित…

पामगढ़ 28 फ़रवरी 2025,

जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हरनारायण कुर्रे, प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डुड़गा, संकुल केंद्र मुड़पार (ब), पामगढ़, जांजगीर-चांपा को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें विनोबा शिक्षण उत्सव – 2025 के अंतर्गत प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन ओपन लिंक्स फाऊंडेशन आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के तहत किया गया, जिसमें उनके सराहनीय प्रयासों को मान्यता दी गई। उनके समर्पण और सकारात्मक शिक्षण वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता ने छात्रों को प्रेरित करने और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर ने स्वयं हरनारायण कुर्रे को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर जिले के अन्य शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी, और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हरनारायण कुर्रे ने अपने इस सम्मान को विद्यालय और विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए कहा, “मेरे लिए यह सम्मान प्रेरणास्रोत है, और मैं अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा।”यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि जिले के सभी शिक्षकों को प्रेरित करने का कार्य करेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!