



श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन पामगढ़ द्वारा नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी छोटू जांगड़े का किया सम्मान
पामगढ़। श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन पामगढ़ द्वारा नगर पंचायत पामगढ़ की प्रथम महिला अध्यक्ष सम्माननीय श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े से सौजन्य मुलाकात की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा उन्हें श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर में संस्था के सचिव उमेश कांत, श्रीमती चंचला कुर्रे, श्याम कला दिवाकर, संगीता मानिकपुरी एवं बिंदेश्वरी बंजारे उपस्थित रहे। संस्था के सदस्यों ने नगर पंचायत के विकास एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की और अध्यक्ष महोदया से सहयोग का आग्रह किया।
श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े जी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए महिलाओं के उत्थान और स्वावलंबन के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
— श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन, पामगढ़