रोजगार दिवस में मनरेगा के दिशा-निर्देशों की दी गई जानकारी

रोजगार दिवस में मनरेगा के दिशा-निर्देशों की दी गई जानकारी

 

 

जांजगीर-चांपा 07 मार्च 2025/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से गांव-गांव में रोजगार दिवस मनाया गया। इसके माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों की जॉबकार्ड, मजदूरी आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों से अवगत कराया गया।
कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत जावलपुर में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी हृदय शंकर ने आयोजित रोजगार दिवस के दौरान उपस्थित जॉबकार्ड परिवारों को मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ ही महिलाओं को मातृत्व भत्ता, श्रम कार्ड, मजदूरी दर, गोदी की जानकारी, आधार मैपिंग के संबंध में बताया गया। इसके अलावा कोसमंदा, औराईखुर्द, करमा में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। विकासखंड अकलतरा, बम्हनीडीह, नवागढ़, पामगढ़ की ग्राम पंचायतों में भी रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!