



चैतन्य महाविद्यालय की प्रतिभाओं का उच्च शिक्षा सचिव ने किया सम्मान…
पामगढ़ 7 मार्च 2025,

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में गुरुवार दिनांक 6 मार्च को वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री प्रसना आर (आईएएस)सचिव उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विश्वेश ठाकरे प्रबंध संपादक आईबीसी24 उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित माता सरस्वती की प्रतिमा के समझ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। सर्वप्रथम चैतन्य महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तिवारी जी द्वारा मंचस्थ अतिथियों स्वागत करते हुए शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। स्वागत उदबोधन प्रस्तुत करते हुए संस्था के प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता ने ग्रामीण युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। तत्पश्चात आईक्यूएसी समन्वयक डॉ विवेक जोगलेकर ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया। आशीर्वचन प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि श्री प्रसना ने महाविद्यालय को नैक से ग्रेड ए प्राप्त होने पर बधाई दी।उन्होंने भारत को 2047 तक विकसित देशों श्रेणी में लाने के उद्देश्य से किए जा रहे महाविद्यालय के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की। श्री प्रसना ने विकसित भारत के लिए उद्यमिता को बढावा देकर विद्यार्थियों में कौशल प्रतिभा के विकास पर बल दिया। उन्होंने महाविद्यालय के कौशल विकास के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय विकसित भारत के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य कर रहा है।विद्यार्थियों का प्रेरित करते हुए कहा कि हमें हतोत्साहित करने वालों से बचना चाहिए। उन्होंने देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम एवं फुटबॉलर रोनाल्डो का उल्लेख करते हुए कहा कि अनुशासन एवं मेहनत ही सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य पुस्तकें भी पढने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि डॉ ठाकरे ने विद्यार्थियों विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शहर और गांवों के बीच की सीमाएं अब सिमट हो चुकी हैं। स्वयं की क्षमताओं की पहचान कर अपना लक्ष्य निर्धारित कड़ी मेहनत करनी चाहिए आपके लिए सफलता का आसमान खुला है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा सचिव का इस क्षेत्र का पहला दौरा था। उच्च शिक्षा सचिव प्रसना महाविद्यालय को नैक द्वारा ग्रेड ए प्रदान किया जाने की जानकारी मिलते ही महाविद्यालय प्रवास की सदिच्छा जाहिर की थी। महाविद्यालय परिवार के आमंत्रण पर श्री प्रसन्ना महाविद्यालय के वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में पधारे। जहां उन्होंने अपनी कार्यशैली के अनुरूप में महाविद्यालय के प्रांगण में मौजूद व्यापक सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया जिसमें शैक्षणिक विभाग प्रयोगशालाएं पुस्तकालय खेल सुविधाएं इनोवेशन सेल आकाश दर्शन (टेलीस्कोप) कैंटीन चाइल्ड केयर यूनिट धरोहर (विरासत केंद्र) ग्राम वीथिका कौशल विकास केंद्र वनस्पति उद्यान केंचुआ खाद इकाई मशरूम की खेती इकाई आईसीटी सुविधाएं और अनुसंधान केंद्र एम्पोरियम व्यायामशाला(जिम)शामिल हैं। अवलोकन पश्चात श्री प्रसना महाविद्यालय के बेहतरीन कार्य के लिए प्रबंधन एवं समस्त शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टाफ को बधाई शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कर कमलों से संस्था के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालयीन प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले, अकादमिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, विश्वविद्यालयीन खेल प्रतियोगियों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों,भूत पूर्व छात्रों के साथ महाविद्यालय में कार्यरत अकादमिक स्टाफ एवं कार्यालयीन स्टाफ को भी उनके उल्लेखनीय योगदान लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ शैली ओझा एवं अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक रोहन वर्मा ने किया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकों, महाविद्यालयीन छात्र छात्रों की साथ बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सचिव उच्च शिक्षा द्वारा प्राप्त प्रोत्साहन से महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।
नैक ग्रेड ए प्राप्ति में उल्लेखनिय योगदान के लिए समस्त क्राटेरिया समन्वयकों को प्रमाण पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिनमें क्राटेरिया प्रथम के सहायक प्राध्यापक सुश्री भगवती साहू क्राटेरिया द्वितीय की सहायक प्राध्यापक यामिनी लहरे क्राटेरिया तीन के सहायक प्राध्यापक
डॉ नरेन्द्रनाथ गुरिया क्राटेरिया चार की नेहा साहू क्राटेरिया पांच के सहायक प्राध्यापक डॉ ऋषभ देव पाण्डेय क्राटेरिया छः की सहायक प्राध्यापक डॉ शैली ओझा क्राटेरिया सात की डॉ चंचल यादव शामिल रहे। साथ ही विशेष सहयोग के लिए डॉ अशोक सिंह यादव राजेंद्र यादव राजेश धीवर को सम्मानित किया गया।
विभिन्न विधाओं में सर्वोत्तम योगदान देने लिए लिए कंप्यूटर विज्ञान के सालिकराम यादव को अकादमिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए वनस्पतिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वीणपाणि दुबे गैर अकादमिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान कंप्यूटर विज्ञान के प्रयोगशाला तकनीशियन सरोजमणि बंजारे बेस्ट मेंटर के लिए नेहा साहू बेस्ट हाउस के रूप चैलेंजर हाउस को पुरस्कृत किया गया।
इस इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे पांच भूत पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें सहायक प्राध्यापक सनत कुमार साहु बैंक कर्मी कमलेश यादव प्रदीप श्रीवास पुलिस आरक्षक द्वय बृजपाल बर्मन राजा जय प्रकाश रात्रे सम्मिलित रहे।