लैलूंगा में सुमंत जयंती का भव्य आयोजन, सूत सारथी समाज के लिए बनेगा विशाल सामाजिक भवन – विधायक विद्यावती सिदार

लैलूंगा में सुमंत जयंती का भव्य आयोजन, सूत सारथी समाज के लिए बनेगा विशाल सामाजिक भवन – विधायक विद्यावती सिदार

 

लैलूंगा । सूत सारथी समाज लैलूंगा के तत्वाधान में नगर पंचायत लैलूंगा में अपने समाज के आदिपुरुष सुमंत जी महाराज के जयंती समारोह के अवसर पर पूरे नगर भर में विशाल शोभायात्रा निकाला करके खुशियां मनाए एवं नगर पंचायत लैलूंगा वासियों को सुमंत जयंती की बधाई देते हुए समूचे समाज के कल्याण और सुख शांति की कामना किए।
शोभायात्रा कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक भवन लैलूंगा में मंचीय कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सरोज सारथी मुख्य अतिथि विद्यावती सिदार विधायक लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष  कपिल सिंघानिया उपाध्यक्ष जायसवाल

Leave a Comment

error: Content is protected !!