



स्कूल कैंपस के अंदर होलिका दहन करने की तैयारी…
पामगढ़ 12 मार्च 2025,

पामगढ़ में ससहा रोड के प्राथमिक शाला पिछड़ा वर्ग मोहल्ला में स्कूल कैंपस के अंदर होलिका दहन करने के लिए लकड़ी इकट्ठा किया गया है।
स्कूल के अंदर में जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं और एक आंगनबाड़ी भी संचालित है उनके बावजूद भी इस तरह का कार्य करना कितना उचित है मामले की जानकारी होने पर क्या इन पर कोई कार्यवाही होता है भी या नहीं ये तो आगे देखने को मिलेगा।