संबंधित विभाग से बिना एनओसी लिए कर दिया सीसी रोड का निर्माण, सीएमओ की भूमिका संदिग्ध… नगर पंचायत पामगढ़ का मामला

संबंधित विभाग से बिना एनओसी लिए कर दिया सीसी रोड का निर्माण, सीएमओ की भूमिका संदिग्ध… नगर पंचायत पामगढ़ का मामला

 

पामगढ़ 12 मार्च 2025,
गांव से शहर बने पामगढ़ को अभी साल भर ही हुआ है, कि अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर निर्माण कार्य हो रहा है, नगर पंचायत पामगढ़ के वार्ड क्रमांक 11 में सीसी रोड निर्माण के लिए 15 लाख 43 हजार रुपये टेंडर हुआ जिसमें नहर पुल से तुकाराम खांडे के घर तक निर्माण कराया गया है।
जब हमने इस निर्माण कार्य को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी से जब बात किया तो पता चला कि उनके द्वारा नगर पंचायत को कोई एनओसी जारी नहीं किया गया है, और ना ही नगर पंचायत ने में विभाग से कोई एनओसी लिया है, संबंधित विभाग से बिना ही जानकारी के सीसी रोड का निर्माण हो गया।
नगर पंचायत सीएमओ को इस मामले की जानकारी के लिए जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने संबंधित ठेकेदार को एनओसी के लिए कहा था लेकिन उसने कहा है कि मैंने एनओसी ले लिया है।
जिस जगह पर निर्माण कार्य हो रहा है उनके संबंधित विभाग को जानकारी दिए बगैर निर्माण करना समझ से परे हैं,
इस मामले में संबंधित ठेकेदार और नगर पंचायत सीएमओ की भूमिका संदिग्ध नजर आता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!