नगर पंचायत पामगढ़ में सीएमओ और ठेकेदार का नही थम रहा मनमानी…

नगर पंचायत पामगढ़ में सीएमओ और ठेकेदार का नही थम रहा मनमानी…

बिना एनओसी लिए कर दिया सीसी रोड का निर्माण

अब बैक डेट पर एनओसी लेने जल संसाधन विभाग पर बनाया जा रहा दबाव…

पामगढ़ 18 मार्च 2025,

नगर पंचायत पामगढ़ में सीएमओ और ठेकेदारों का मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा,
वार्ड क्रमांक 11 में 15 लाख 43 हजार रुपये का नहर पुल से तुकाराम खांडे के घर तक सीसी रोड का निर्माण किया गया, जिसमें जल संसाधन विभाग से किसी भी प्रकार का कोई एनओसी लिए बगैर निर्माण कराया गया। और अब वॉर्ड क्रमांक 10 में 7 लाख 72 हजार का सीसी रोड का निर्माण रिखीराम राम के घर से विनोद खांडे के घर तक का रोड़ निर्माण बिना एनओसी के ही कार्य जारी है।

केस 01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

मामले के गंभीरता को देखते हुए
संबंधित ठेकेदार के द्वारा अब बैक डेट में एनओसी लेने के लिए जल संसाधन विभाग पर बनाया जा रहा दबाव

पहले रोड निर्माण करा दो फिर बाद में लेलो एनओसी..

केस 02

ऐसे चल रहा पामगढ़ नगर पंचायत में सीएमओ की मनमानी…

नगर पंचायत में बैठक के पहले वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद को सुबह मिली बैठक की सूचना बाकी पार्षदों को समय पूर्व सूचना दी गई थी लेकिन उन्हें जिस दिन बैठक था उसी दिन सुबह सूचना मिला।

केस 03

पामगढ़ में जब नगर पंचायत का गठन हुआ प्रथम मनोनीत नगर पंचायत अध्यक्ष तेरस राम यादव थे और नगर पंचायत सीएमओ दीपक शर्मा बनाया गया था इनका कार्यकाल जून 2024 तक था प्रशासनिक फेर बदल के बाद सितंबर माह में ब्रज मोहन सिंह परस्ते को पामगढ़ नगर पंचायत सीएमओ की जिम्मेदारी मिली, लेकिन नगर पंचायत के अंदर लगे सिला लेख पर पूर्व नगर पंचायत सीएमओ दीपक शर्मा का नाम अंकित है जिसको वर्तमान सीएमओ के द्वारा उनके नाम के ऊपर स्टीकर चिपकाकर अपना नाम अंकित करना यह कृत्य घोर लापरवाही को दर्शाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!