
आदर्श परीक्षा अलंकरण सम्मान समारोह का हुआ आयोजन…

पामगढ़ 26 मार्च 2025,
शा, उ.मा .वि .खरौद में जो छ. ग.माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वी व 12 वी की परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था जहाँ के केन्द्राध्यक्ष के रूप में डा. कुंज किशोर नियुक्त किए गए इस केन्द्र में परीक्षा की सम्पन्न होने के उपरांत केन्द्राध्यक्ष डा. कुंज किशोर द्वारा आदर्श परीक्षा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं वीक्षको व लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सम्मान पत्र एवं मोमेन्टो द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य चन्द्रकान्त तिवारी रहे, अध्यक्षता डा.कुंज किशोर केन्द्राध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि एच.एल.धृतलहरे प्राचार्य शा.उ. मा.वि.खरौद एवं संतोष कश्यप प्राचार्य शा.उ.मा.वि. महंत की उपस्थित रही , कार्यक्रम में संतोष कश्यप द्वारा कलेक्टर के उत्कृष्ट जांजगीर की सराहना की तथा डा. कुंज किशोर ने परीक्षा संचालन में सहयोग के लिए सभी वीक्षको ,सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं चतुर्थ श्रेणी की सराहना की वही मुख्य अतिथि चंद्रकांत तिवारी द्वारा परीक्षा के सुव्यवस्थित ढंग से संचालन के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं टीम को सराहना की और परीक्षा परिणाम श्रेष्ठतम हो आशा की कार्यक्रम के अंत में आभार के.एल.श्रीवास व्याख्याता द्वारा किया गया संचालन जागेश्वर सिदार द्वारा किया गया।







