



‘सीईटी’ पुरस्कार कार्यक्रम क्लस्टर एक्सीलेन्ट टीचर का हुआ आयोजन…
विकासखंड पामगढ़ के संकुल केन्द्र मुडपार ब में संकुल के उत्कृष्ट शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके लिए चयनित शिक्षकों को क्लस्टर एक्सीडेंट टीचर का अवार्ड दिया गया कार्यक्रम के संबंध में संकुल प्राचार्य सेवक राम राठौर के द्वारा बताया गया कि वर्ष भर जो शिक्षक संकुल के विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं और जिसके कारण विकास खंड और संकुल का नाम जिले में उल्लेखित होता है ऐसे शिक्षक जो विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं परन्तु उनका कार्य सामने नही आ पाता और उन्हें कोई सम्मान नहीं मिल पाता उन सभी शिक्षकों के लिए संकुल स्तर पर कलस्टर एक्सीलेंट शिक्षक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल कौशिक ने की और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी के रूप में खंड समन्वयक दुष्यंत भर्तिहरी उपस्थित हुए जिनके कर कमलो से संकुल के शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए पुरस्कार हेतु विभिन्न क्षेत्रों का चयन किया गया जिसमें परीक्षा संचालन, जाति प्रमाण पत्र, अपार आईडी, टीएलएम का प्रयोग, कक्षा कक्षा की सुंदरता, पुस्तकालय का प्रयोग, एफएलएन, एमडीएम , नियमित उपस्थिति, दस्तावेजो का संधारण व अन्य क्षेत्र शामिल रहे ,, जिसमें संकुल के विभिन्न शालाओ के शिक्षक शिक्षिकाए शामिल हुए जिसमे पुरुस्कार प्राप्त करने वालो में शिक्षक हरदास मानिकपूरी, कौशिल्या निराला, आकांशा अग्रहरी, नटवर लाल कुर्रे, कमलेश्वरी बंजारे, पूर्णिमा सैकड़े, जोईधाराम ताम्रकार , छोटेलाल बंजारे, देव कुमार कुर्रे, शम्भू साहू, भीष्म कुमार लहरे, मोहित लहरे इत्यादि को सीईटी पुरुस्कार 2025 प्रदान किया गया, जिससे शिक्षको ने उत्साह और गौरव का अनुभव किया एवं उन्होंने और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की बात कही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समग्र शिक्षा के खन्ड समन्वयक दुष्यंत भर्तिहरी के द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमें बच्चों के स्तर को ध्यान मे रखते हुए उन्हें किस प्रकार से बाल केंद्रित शिक्षा प्रदान करनी चाहिए जिससे एफएलएन का लक्ष्य प्राप्त हो सके, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक के द्वारा शिक्षको को उनके कर्तव्य और शासन की योजनाओं को सभी बच्चों तक पहुंचाने की बात कही कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक चंद्र मोहन तिवारी के द्वारा किया गया साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठिका ममता डहरिया, हरनारायण कुर्रे, शिक्षक मनोज पटेल ,महेंद्र दिव्य , धनंजय यादव, धनराज थवाईत , प्रेमलता कुर्रे, कौशिल्या सिन्हा इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा ।
