



जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्विक्षा समिति की बैठक संपन्न
केसीसी, मुद्रा ऋण एवं जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को मिले – सीईओ
जांजगीर-चांपा 5 अप्रैल 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्विक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रिजर्व बैंक के अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, नाबार्ड, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने जिले में प्रशिक्षण प्राप्त बैंक सखियों को आई.डी प्रदान करने, जिन जगहों में बैंक शाखा खोला जाना प्रस्तावित है उस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश संबधित बैंको को दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह एवं स्वयंसिद्धा योजना के लम्बित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करते हुए संबधित समूह के खाता में राशि वितरित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही अन्य सभी शासकीय योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के लंबित आवेदनो एवं मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित जनकल्याणकारी योजनाओं में भी बैंकों को पात्रतानुसार अधिक से अधिक संख्या में लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के करने के निर्देश दिए।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि राउत द्वारा सभी बैंको को समस्त खाता के डिजिटलीकरण करने एवं बैंकिग धोखाधडी से बचाव हेतु जन जागरुकता तथा वित्तीय साक्षरता शिविरों के नियमित आयोजन करने के लिए सभी शाखा प्रबंधको को विशेष रुप से कहा गया एवं पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में पिछले जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्विक्षा समिति की बैठक की कार्यवाही एवं अनुमोदन पर चर्चा, बैंकिंग गतिविधियों पर चर्चा, ऋण जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना 2025-26 की प्रगति , शासकीय योजना अंतर्गत ऋण वितरण के प्रगति समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
