सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

जिला मुख्यालय , विकासखण्डों सहित ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

 

 

जांजगीर चांपा 15 अप्रैल 2025/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर आज जिला मुख्यालय, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह ने कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी है की अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को लेकर जाए तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की लगातार स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सरकार बाबा साहब को समर्पित अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र योजना प्रारंभ कर रही है इस योजना के तहत शासन पंचायत के साथ अनुबंध करते हुए पंचायत भवन में डिजिटल केंद्र खोला जाएगा। जिससे सीएससी की सारी सुविधा गांव में ही मिलेगी इसके साथ ही उन्होंने जल संग्रहण करने की बात की कही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने अथक प्रयासों के साथ अपने पूरे जीवन को मानव समाज को बल देने के लिए व उनकी स्थिति सुधारने के लिए कार्य किया हैं । बाबा साहब ने शिक्षा, महिलाओं के अधिकार दिलाने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता है संविधान के ही बदौलत आज हम सबको यह मंच मिला है। बाबा साहब ने अपने जीवन में संघर्ष कर देश और समाज में फैली कुर्तियां को हटाया है साथ ही उन्होंने बाबा साहब के जीवन के संघर्षों को भी बताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अंबेश जांगड़े, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रियंका सिंह, श्री राजकुमार साहू, श्रीमती संतोषी रात्रे, श्री शिशुपाल सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा, श्री गुलाब सिंह चंदेल, इंजी रवि पांडे, श्री अमर सुल्तानिया, श्री अनुराग तिवारी, श्री आनंद मिरी, श्रीमती अन्नू राठौर, श्रीमती शारदा देवांगन, श्री बी एस सिदार, श्री बरदेव राम उराव, श्री चंद्रशेखर कश्यप ,श्री विजय तिवारी ,श्री कन्हैया राठौर ,श्री शिव प्रसाद राठौर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।
कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया । पंचायत राज दिवस में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की जानकारी दी गई ।मोर दुआर साय सरकार विशेष पखवाड़ा (15 से 30 अप्रैल) के अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य की जानकारी लाभार्थियों तक पहुँचाने और योजना की पात्रता संबंधी जानकारी दी गई । भूजल संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण का संकल्प भी लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!