चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में विश्व क्वांटम दिवस मनाया गया

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में विश्व क्वांटम दिवस मनाया गया

 

 

पामगढ़ 16 अप्रैल 2025,

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ में विश्व क्वांटम दिवस मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। ध्यातव्य हो कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2025 को क्वांटम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया है। इस तारतम्य में आयोजित परिचर्चा में संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी एवं संस्था के प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता ने विश्व क्वांटम दिवस 2025 की थीम ‘2025 में प्रतिदिन’ के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि विज्ञान और नवाचार के भविष्य को आकार देने में क्वांटम प्रौद्योगिकी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जीवन के सभी क्षेत्रों में क्वांटम तकनीकी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को क्वांटम प्रौद्योगिकी से संबंधित गतिविधियों के साथ सक्रिय रूप जुड़ने और इस क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के संचालक श्री तिवारी ने क्वांटम कंप्यूटिंग, क्वांटम संचार और क्वांटम सेंसिंग की प्रगति और अनुप्रयोगों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि आज क्वांटम प्रौद्योगिकियों की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए अंतःविषय अनुसंधान और सहयोग की आवश्यकता है। भौतिकी के वरिष्ठ प्रोफेसर श्री विवेक जोगलेकर ने भी विषय पर अपने विचार साझा किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, क्वांटम तकनीक केवल भौतिकी का भविष्य नहीं है, बल्कि कल्पना और वास्तविकता के बीच एक पुल है। जो अवधारणाएँ कभी केवल सिद्धांत में मौजूद थीं, वे अब वास्तविक दुनिया के नवाचारों को शक्ति प्रदान कर रही हैं। युवा दिमागों के लिए इस वैज्ञानिक क्रांति का हिस्सा बनना एक स्वर्णिम युग है।इस अवसर पर छात्रों द्वारा विषय संबंधित पोस्टर प्रस्तुति लिए गए। साथ ही विद्यार्थियों ने भी विषय पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक ऋषभ देव पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की समन्वयक व भौतिकशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री प्रीति भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!