



कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के तत्वाधान में एक दिवस बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया
कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के द्वारा कराते बैल्ट परीक्षा का आयोजन डीपी विप्रा महाविद्यालय में किया गया था कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर के सचिव प्रतीक सोनी ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 42 बच्चों ने हिस्सा लिया था जिसमें अलग अलग उम्र के बच्चों ने कलर बेल्ट का परीक्षा दे कर आगे की तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं मुख्य अतिथि में रूप में कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव अविनाश सेठी जी उपस्थित रहे और परीक्षार्थियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरण किया और सभी परीक्षार्थियों को उनके द्वारा शुभकामनाएं व बधाई दी गई।
मुख्य पर्यवेक्षक के रूप कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ वूमेन कमीशन चेयरमैन संजुक्ता दास ध्रुवी खण्डेलवाल मेंबर विमन कमिशन एथलीट कमिशन मेंबर विपिन साहू उपस्थित रहे। जिसमें येलो बेल्ट के लिए निविन,शुभम कुमार,डेलिशा, शिवम कुमार,कृतिका यादव, ध्वनि
ऑरेंज बेल्ट के लिए अयांश द्विवेदी आरुषि साहू अहाना भौमिक अनुष्का साहू आरोही राठौर अवि कुमार हिमांशी घोष मयुख पौल निवान नंद किशोर निमृत पात्रा श्रीनिका गंगाजली शिविका गंगाजली सिद्धार्थ कुमार अद्वितीय गौरव
ब्लू बेल्ट के लिए आस्था पांडे प्रियांश कुशवाहा अनंत रजक गौरव मौर्य महिमा मौर्य दिव्यांश पालक
परपल बेल्ट के लिए रैना मौर्य डिकेश काव्य कुशवाहा
ब्राउन बेल्ट के में हर्ष साहू उषा सिंह मीरा कुजूर सक्षम सीमा पटेल उपस्थित रहे।
