चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया

पामगढ़ 23 अप्रैल 2025,

चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस 2025 के अवसर पर “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” थीम के अंतर्गत परिचर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्था के संचालक वीरेंद्र तिवारी एवं प्राचार्य डॉ वी के गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने पृथ्वी दिवस 2025 की थीम के विषय में जानकारी देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से सभा को अवगत कराया। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता ने पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिकों को तैयार करने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने प्रदूषण को कम करने और दैनिक जीवन में हरित प्रथाओं को बढ़ावा देने में व्यक्तिगत जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था संचालक निदेशक वीरेंद्र तिवारी ने युवाओं से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भागीदार बनने का आग्रह करते हुए छात्रों द्वारा उठाए जा सकने वाले व्यावहारिक कदमों जैसे प्लास्टिक का उपयोग कम करना, जल संरक्षण करना और वृक्षारोपण को बढ़ावा देना के विषय में बताया। आईक्यूएसी समन्वयक विवेक जोगलेकर ने पाठ्यक्रम और महाविद्यालय की गतिविधियों में पर्यावरणीय मूल्यों के समावेश पर अपने विचार रखे। उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय द्वारा आयोजित हरित पहलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. वीणापाणि दुबे ने पर्यावरण क्षरण के वैज्ञानिक पहलुओं और जैव विविधता पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला, डॉ. शुभदा जोगलेकर ने पारंपरिक पारिस्थितिक ज्ञान और टिकाऊ समाधान खोजने के लिए इसे आधुनिक विज्ञान के साथ मिलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर कार्यक्रम में जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। उक्त गतिविधियों में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार आदतें अपनाने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में डॉ अशोक सिंह यादव, डॉ.नरेंद्रनाथ गुरिया,डॉ.शैली पाठक,  ऋषभदेव पाण्डेय सहित समस्त स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!