



डॉ. डी पी मनहर विद्यावाचस्पति सारस्वत मानद पी एच डी सम्मान से विभूषित
पामगढ़ 30 अप्रैल 2025,

डॉक्टर डी पी मनहर विद्यावाचस्पति सारस्वत / मानद पी एच डी सम्मान से विभूषित डॉ. डी पी मनहर प्रांताध्यक्ष , छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ पं क्र 1881 , निवासी ग्राम कुटराबोड़ ,पामगढ़ जिला जांजगीर – चाम्पा को पं. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृन्दावन धाम मथुरा द्वारा एक विशेष और भव्य समारोह जो अयोध्या धाम के फोर स्टार होटल रेडीशन पार्क ईन में आयोजित था , 27.04.2025 को पं. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्या पीठ के कुलपति माननीय डॉ. इंदुभूषण मिश्रा जी के द्वारा विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान जिसे कि मानद पी एच डी की मान्यता प्राप्त है , से सम्मानित किया गया. इस भव्य समारोह में देश भर के विभिन्न प्रांतों से सम्मान प्राप्त कर्ता पधारे हुए थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री माननीय डॉ.अरविन्द कुमार जी,पूर्व कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय झांसी ,अध्यक्षता माननीय डा. इंदुभूषण मिश्रा जी , कुलपति पं. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृन्दावन धाम मथुरा , मुख्य वक्ता माननीया सुश्री दीपा मिश्रा जी ,सुप्रसिद्ध कथावाचिका वृंदावन धाम मथुरा, विशिष्ट अतिथि मान. डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही, राष्ट्रीय पर्यावरणविद एवं वर्ल्ड रिकार्डधारी बागबहरा जिला महासमुंद छ ग , विशिष्ट अतिथि मान. डॉ. किरण बोंगले , संयोजक पं. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा,एवं विशिष्ट अतिथि मान. डॉ हरिबंधु आर्य प्राकृतिक चिकित्सक एवं संयोजक , बिलासपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. यह सम्मान / उपाधि विभिन्न विषयों , लेखन , साहित्य सृजन , शिक्षण एवं समाज सेवा आदि के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त महानुभावों को दिया जाता है , इस कार्यक्रम में देश भर से आए हुए कुल 60 मनीषियों को यह सम्मान प्रदान किया गया. छत्तीसगढ़ से हम दो लोग रहे.सभी आयोजकों एवं उपस्थित महानुभावों का सादर आभार. शुभेच्छु डा. डी पी मनहर .प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ।