7th ISF राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप 2025, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आयोजित स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के टीम ने लहराया परचम

7th ISF राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप 2025, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आयोजित स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के टीम ने लहराया परचम

 

 

जीसमें छत्तीसगढ़ की टीम बेहतर प्रतिनिधित्व करते हुऐ हमारे छत्तीसगढ़ महतारी का परचम लहराने में सक्षम रहे।
जिसमें बिलासपुर से काज़ी हसनूर ( स्वर्ण पदक ) , रिशिता खलको ( रजत पदक ) , सुखप्रीत कौर ( रजत पदक ) , वंश पाटले ( रजत पदक ) , संशुभ पाटले ( कांस्य पदक ) , आराध्या सोनी ( कांस्य पदक ) , सात्विक कुर्रे ( कांस्य पदक ) , दक्ष साहू ( कांस्य पदक ) , श्रेयांश ओझा ( कांस्य पदक ) , एवं अनुकल सिंह ( कांस्य पदक ) हासिल किया गया ।

साथ ही ऑफिशियल रूप में सिहान रंजन डे सर , संसाई काजी हसनूर एवं कोच के दायित्व को संसाई फिजा बानो ब खूबी निभा कर छत्तीसगढ़ टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता मिला ।
इसके पश्चात हमारे बिलासपुर वापसी होने पर अभिभावकों ने भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी इसमें शामिल फरीदा बेगम, रविकांत सोनी, संध्या मैडम,सुष्मिता मैडम, मोनिका ओझा, अभिषेक,भोला राम साहू जी,गोविंद राम पाटले, सुशीला पाटले, प्रेक्षणा पाटले , कृपा राम भरद्वाज , पूनम खलको एवं प्रीति सोनी प्रोत्साहित करते हुए खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!