छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज का चुनाव, एक दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न

छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज का चुनाव, एक दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न

 

पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज का बहुप्रतीक्षित चुनाव एवं एक दिवसीय अधिवेशन शनिवार को व्यासनगर, नंदेली (पामगढ़) में गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों, युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यादव समाज मे पहली बार चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता तरीके से मदपत्र जारी करने के बाद मदपेटी मत वोट डलवा कर चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाया गया। समाज के लोगो ने कहा गांव जैसे सरपंच पंच का चुनाव होता है वैसे चुनाव समाज मे पहली बार करवाया गया जिससे समाज मे काफी खुसी का माहौल है

कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना एवं स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात समाज की समसामयिक समस्याओं, विकास की योजनाओं एवं संगठनात्मक सुदृढ़ता पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसके बाद चुनाव में अध्यक्ष औऱ सचिव पद के मतदान शुरू हुआ मतदान पश्चात मतगणना किया जिसके बाद परिणाम घोषित किया गया समाज प्रमुख महामंत्री श्री संग्राम सिंह यादव ने परिणाम घोषित करते हुवे बताया कि अध्यक्ष पद में जोधन यादव मुर्लीडीह औऱ सचिव पद में जितेन्द्र यादव ने जीत हासिल किया गया साथ ही उपाध्यक्ष फिरत यादव, होरी लाल यादव, मुखी लाल यादव, विनोद यादव कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल यादव कार्यकरणी सदस्य भरत यादव निर्विरोध हुवे है साथ ही राधा कृष्ण मंदिर एवं सामुदायिक भवन प्रमुख संचालक के लिए राजकुमार यादव पामगढ़ और लक्मण यादव पामगढ़ को चयनित किया गया हैं। समाज सरंक्षक के बी यादव, सोना राम यादव, बिहारी लाल यादव, शिव बरन यादव, प्रेम लाल यादव, गणेश यादव, महेश यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, जनक राम यादव, गजानंद यादव, समाज प्रमुख सलाहकार बिसाहू यादव कोरबा, संतान यादव, बिसाहू यादव बिलासपुर, अनिल यादव, राजकुमार यादव पामगढ़ विधिक सलाहकार प्रमुख शांति लाल यादव अकलतरा, नवीन यादव बिलासपुर, संतोष यादव पामगढ़ चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाजजनों ने बधाई दी एवं समाजहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस एक दिवसीय अधिवेशन में शिक्षा, रोजगार, सामाजिक एकता, और युवा सशक्तिकरण जैसे विषयों पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही, भविष्य में समाज की ओर से नियमित कार्यशालाएं एवं विकास कार्यक्रम चलाने पर भी सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!