



छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन बिलासपुर संभाग के उपाध्यक्ष बने धनवीर जाहिरे
जांजगीर चांपा जिले के युवा पत्रकार धनवीर जाहिरे को छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के बिलासपुर संभाग के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। धनवीर जाहिरे छत्तीसगढ़ के नारद 24 न्यूज चैनल के संपादक है। यह नियुक्ति संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदभूषण सनेही के द्वारा की गई, जो कि संस्था के विस्तार और पत्रकार हितों की रक्षा के उद्देश्य से की जा रही प्रमुख नियुक्तियों में से एक है।

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धनवीर जाहिरे ने कहा कि यह पद मेरे लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों है। मैं संगठन के प्रति आभार प्रकट करता हूं साथ ही मेरे गुरुओं का भी कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हूं। और विश्वास दिलाता हूं कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से सहयोग की अपील की वहीं छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन बिलासपुर संभाग के उपाध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त हैं।