



मुड़पार ब मे हुआ संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव साथ में हुआ न्योता भोजन का आयोजन…
पामगढ 23 जून 2025,

संकुल केंद्र मुडपार ब में नव प्रवेशी बच्चों के लिए शाला प्रावेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के सभी शिक्षक व नव प्रवेशी छात्र शामिल हुए, जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य के द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत पामगढ अध्यक्ष प्रतिनिधि मानेश जांगड़े उपस्थिति रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य राजू राय, अजय दिव्य सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जयराम सारथी संदीप जायसवाल उद्यान विभाग, सरपंच प्रतिनिधि विश्वनाथ जाहिरे एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष मनोबल जाहिरे , ग्राम के समस्त पंचगण व पालक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संकुल प्राचार्य सेवकराम राठौर के द्वारा किया गया जिसमें कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर पुष्पहार अर्पण कर किया गया अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को तिलक और पाठ्य पुस्तक का वितरण व मुंह मीठा कर उन्हें शाला प्रवेश कराया गया इस अवसर पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जयराम सारथी के द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचाने की बात कही मुख्य अतिथि प्रिति अजय दिव्य के द्वारा बच्चों को कठिन मेहनत कर अपने परिवार व ग्राम का नाम रोशन करने के लिए कहा गया बच्चे इस अवसर पर बहुत ही उत्साहित नजर आए साथ ही बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों एवं पूर्व माध्यमिक शाला के विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को मेडल प्रदान किया गया साथ ही बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक कल लाने वाले छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में प्राचार्य द्वारा हवाई यात्रा करवाये जाने की बात कही गई पूर्व में दो तीन छात्र हवाई यात्रा कर चुके है सरपंच प्रतिनिधि विश्वनाथ जाहिर के द्वारा छात्रों को उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी गई साथ ही ग्राम को नशा मुक्ति बनाने का प्रण लिया गया शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोबल जाहिर के द्वारा सभी अतिथियो व नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया व शाला की समस्याओं को पालकों के साथ मिलकर विद्यालय के साथ सकारात्मक सहयोग की बात कही , प्रधानमंत्री पुरक पोषण आहार कार्यक्रम के तहत न्योता भोजन का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक चंद्र मोहन तिवारी प्रधान पाठिका ममता डहरिया, शिक्षक नटवर लाल कुर्रे, मनोज पटेल, पूर्णिमा सैकड़े, दीपकुमारी, आकांक्षा तिवारी, भीष्म कुमार लहरे ,महेंद्र कुमार, धनराज थवाइत, प्रेमलता कुर्रे, कौशल्या सिन्हा ,हरदास मानिकपूरी एवं बड़ी संख्या मे पालक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।