बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति, मादक द्रव्यों के शिकार तथा सड़क पर रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन हेतु चलाये जा रहे अभियान

बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति, मादक द्रव्यों के शिकार तथा सड़क पर रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन हेतु चलाये जा रहे अभियान

 

 

 

जांजगीर-चांपा 26 जून 2025/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे निर्देशन में बाल श्रम नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति, मादक द्रव्यों के शिकार बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यु एवं पुर्नवास हेतु अंर्तराष्ट्रीय बाल श्रम प्रतिषेध दिवस के अवसर पर जिले में 30 जून 2025 तक विशेष रेस्क्यू अभियान आयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि पुर्नवास नीति अनुसार सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बालक जैसे – ऐसे बच्चे जो बिना किसी सहारे के सड़को पर अकेले रहते है, ऐसे बच्चे, जो दिन में सड़को पर रहते और रात में निकट की झुग्गी, झोपड़ी बस्तियो में रहने वाले अपने परिवार के पास घर वापस आ जाते है, तथा अपने परिवार के साथ सड़को पर रहने वाले बच्चे अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षाे एवं चुनौतियो का सामना करते हैं। इन बच्चों के चिन्हांकन, संरक्षण, पुर्नवास एवं बाल श्रम की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर संयुक्त एक्शन प्लान तैयार कर जिला स्तरीय रेस्क्यू दल के द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है।
अभियान के तहत आज सार्वजनिक स्थलों में बच्चों के पहचान हेतु महत्वपूर्ण नंबरों का चस्पा, जिले के चिन्हांकित हॉट स्पॉट पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन और घर-घर जाकर बच्चों को को अपशिष्ट संग्राहक न कराने हेतु जाकरूक किया गया। साथ ही बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त अभियान में 03 बच्चों को संस्थागत संरक्षण हेतु चिन्हांकित किया गया। अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन का विशेष सहयोग रहा। कलेक्टर श्री महोबे ने आमनागरिकों से अपील कर कहा है कि यदि कोई भी बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति, मादक द्रव्यों के शिकार तथा सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे मिलने पर तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, 112, 8963997174 पर तत्काल संपर्क कर सूचना दें ताकि इन बच्चो के चिन्हांकन कर संरक्षण एवं पुर्नवास किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!