शासकीय उचित मुल्य दुकान का लाखो रूपया का चावल, नमक गबन करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार

शासकीय उचित मुल्य दुकान का लाखो रूपया का चावल, नमक गबन करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

 

आरोपी द्वारा शासकीय उचित मुल्य दुकान बिर्रा रोड चाम्पा के दुकान में किया गया है लाखो रूपये का गबन कर धोखाधडी

आरोपी सोहन यादव पिता वेतन लाल यादव उम्र 53 साल निवासी तहसील आफिस पास जगदल्ला चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चापा

आरोपी के विरूद्ध धारा 318 (4) 316 (5) बीएनएस 3,7 आवश्यक वस्तु अधि० 1955 के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विकास खण्ड बम्हनीडीह अंतर्गत शासकीय उचित मुल्य दुकान बिर्रा रोड चाम्पा जिसका संचालन सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया संस्था मर्यादित चाम्पा के विक्रेता सोहन यादव के द्वारा किया जाता था। जिसके द्वारा चावल व नमक कीमती 16,91,588/ रूपये का धोखाधड़ी कर गबन किया गया है जिसकी सुचना रिपोर्ट पर दिनांक 04.05.2025 को आरोपी के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध धारा 318(4),316 (5) बीएनएस 3.7 आवश्यक वस्तु अधि० 1955 के तहत पंजीबद्ध विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना चांपा पुलिस द्वारा आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको धोखाधड़ी करने के सबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 05.07.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता एव थाना चाम्पा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!