डिजिटल क्रॉप सर्वे कर दो भाइयों मयंक और श्रियंक ने कमाए 73250 रुपए

डिजिटल क्रॉप सर्वे कर दो भाइयों मयंक और श्रियंक ने कमाए 73250 रुपए

 

 

जांजगीर-चांपा 05 जूलाई 2025/ राजस्व विभाग में रबी फसल के दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर के रूप में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य कराया गया था। जिसमें ऐसे युवाओं को मौका दिया गया था जो न्यूनतम 10वी पास हो और जिनके पास खुद का एंड्रॉयड मोबाइल हो। इसके तहत फसल सर्वे करने पर प्रति खसरे का 10 रुपए दिए जाने की योजना है।
अधीक्षक भू अभिलेख श्री विनय पटेल ने बताया कि रबी फसल के दौरान फसल सर्वे कार्य को सजगता से करते हुए ग्राम कन्हईबंद और सिवनी का सर्वे कर मयंक और श्रियंक दोनों भाईयों ने कुल 73250 रुपए अर्जित किए है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आगामी खरीफ फसल के सर्वे हेतु यदि कोई युवा आगामी खरीफ फसल में फसल सर्वे करने इच्छुक हो तो अपने ग्राम के पटवारी या तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उनके हर खसरे के सर्वे हेतु 10 रुपए का मानदेय सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!