



आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार चांपा पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर चंपा 7 जुलाई 2025,

थाना चांपा में सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम कुरदा खार के पास एक व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है कि सूचना पर थाना चाम्पा में मर्ग क्रमांक 44/25 धारा 194 BNSS कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
मर्ग जांच के दौरान मृतक की पहचान धनेश्वर प्रसाद धोबी निवासी ग्राम ठठारी थाना बाराद्वार जिला शक्ति के रूप मे हुई अग्रिम जांच के दौरान पता चला कि पड़ोस का रहने वाला महेन्द्र उर्फ़ मोनू चंद्रा द्वारा मृतक को आए दिन पैसा देने के लिए दबाव बनाता था और धनेश्वर (मृतक) के द्वारा पैसा देने से मना करने पर गाली-गलौज पर जान से मारने की धमकी देता था। जिससे मृतक काफी परेशान था दिनांक 25-5-2025 को भी महेन्द्र कुमार उर्फ़ मोनू चंद्रा द्वारा मृतक के घर पर आया था, और पैसे की मांग कर रहा था जिस पर धनेश्वर कुमार के द्वारा मना करने पर विवाद कर गाली-गलौज कर रहा था हल्ला होने पर उसकी परिजनों के द्वारा बीच बचाव किया गया और महेन्द्र उर्फ मोनू चंद्रा से किस बात का पैसा मांग रहे हो पूछने पर गुस्से में आकर बोला कि तुम्हारे लड़के का लाश भी नहीं मिलेगा धमकाते हुए वहां से चला गया जिससे धनेश्वर (मृतक) काफी परेशान था।
प्रकरण की जांच दौरान मृतकों के परिजनों के कथन पर आरोपी महेन्द्र उर्फ़ मोनू चंद्रा के द्वारा पैसे के लिए परेशान करना और इसी प्रताड़ना के कारण मानसिक रूप से परेशान होकर धनेश्वर के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का अपराध घटित करना पाया गया जिस पर आरोपी महेन्द्र उर्फ़ मोनू चंद्रा के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 286/ 25 धारा 108 BNS कायम किया गया तथा एक टीम आरोपी मोनु चंद्रा की पता साजी हेतु जिला शक्ति बाराद्वार ग्राम ठठारी की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के घर मे दबिश पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गुमराह करता रहा परंतु बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने मृतक धनेश्वर से पैसा मांगने मानसिक रूप से परेशान करने का अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उपरोक्त कारवाई में थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक लंबोदर सिंह, आरक्षक मुद्रिका दुबे, आदित्य सिंह का विशेष योगदान रहा।