
राष्ट्रीय सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह

रायपुर _ शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संबद्ध धरोहर हमारे गौरव के तत्वावधान में आगामी 01 सितंबर 2025 दिन सोमवार को स्थानीय वृंदावन सभाकक्ष सिविल लाइन रायपुर में लोक कला, साहित्य पर वैचारिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि बस्तर महाराजा मा कमलचंद्र भंजदेव जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मा डॉ रमन सिंह होंगे।
उल्लेखनीय है कि शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्ष कलाकार, साहित्यकार, शिक्षाविद, चिकित्सक, खिलाड़ी, समाज सेवी, कृषक, मातृशक्ति एवं पत्रकार साथियों को उनके अवदान को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत कर उनके प्रतिभाओं को मुखरित किया जाता है। शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ मन्नूलाल चेलक ने बताया कि देश भर के चयनित 100 प्रतिभाओं को प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता है।







