
चैतन्य कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर हुआ परिचर्चा का आयोजन
पामगढ 12 जुलाई 2025,
चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों में जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने तथा उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिचर्चा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनसंख्या वृद्धि की समस्याओं और इसके संभावित समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता ने की, महाविद्यालय के संचालक श्री वीरेंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। दोनों वक्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता एवं इसके सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभावों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ. अशोक सिंह यादव, ऋषभदेव पाण्डेय, सुश्री भगवती साहू, झूलाराम यादव और श्री आशुतोष आदित्य भी मंचासीन रहे। कार्यालयीन स्टाफ से श्री राजेश धीवर, श्री राजेंद्र यादव सहित महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा अन्य छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजन ने जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु शपथ ली।







