पुलिस महानिरीक्षक डाॅ. संजीव शुक्ला , पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण उपरांत जिले के सड़क सुरक्षा मितानों का सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल

पुलिस महानिरीक्षक डाॅ. संजीव शुक्ला , पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण उपरांत जिले के सड़क सुरक्षा मितानों का सम्मेलन कार्यक्रम में हुए शामिल

 

निरीक्षण के अवसर पर जिले के पुलिस अधि./कर्म. की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस दरबार का आयोजन किया गया

पुलिस दरबार में उपस्थित पुलिस अधि/कर्म. को बेहतर पुलिसिंग करने के लिए निर्देशित करते हुए प्रोत्साहित किया गया

थाना में आने वाले पीडितों एवं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का उचित निराकरण करने एवं उनसे अच्छा ब्यवहार करने हेतु निर्देश दिया गया

थाना/चैकी प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाने के दृष्टि से जुआ/सट्टा खिलाने एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया

थाना चांपा क्षेत्र में मिशन सिक्योर सिटी के तहत जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जिसका भी उद्घाटन किया गया और सहयोग करने वाले गणमान्य नागरिको को प्रसस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

जिले के सड़क सुरक्षा मितानों का भी सम्मेलन कार्यक्रम के साथ प्राथमिक उपचार कराने के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

दिनांक 18.07.2025 को श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के द्वारा जिला जांजगीर-चापा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा रक्षित केंद्र में परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात् परेड का निरीक्षण किये। परेड निरीक्षण में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा प्रत्येक अधि/कर्म. के टर्नआउट का निरीक्षण एवं टोलीवार परेड कराया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया।

पुलिस दरबार कार्यक्रम का आयोजन

परेड समाप्ति उपरान्त रक्षित केन्द्र जांजगीर में जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा अधिकारियो/कर्मचारियों से रूबरू हुए एवं उनकी समरूयाओं के निराकरण करने का आश्वासन दिये साथ ही थाना/चैकी में पदस्थ अधि/कर्म को थाना में आने वाले पीड़ितों एवं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का उचित निराकरण एवं अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

वाहन शाखा, आर्म्स स्टोर शाखा का निरीक्षण

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस सम्मेलन के पश्चात् रक्षित केन्द्र के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें वाहन शाखा एवं सभी वाहनों तथा दस्तावेजों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्टोर शाखा का निरीक्षण कर उपब्ध समाग्रियो का सही तरिके से रख रखाव करने एवं उसके सही समय पर वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार आर्म्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा नियमित रूप से साफ सफाई करने के निर्देश दिये गयें।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर शाखाओं के कार्यों की जानकारी ली, जिसमें कार्यालय में संचारित किये जा रहे पुलिस अधि/कर्म. की सेवा पुस्तिका की जांच कर आवश्यक प्रविष्टिओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित पेंशन प्रकरणों, विभागीय भविष्य निधि, जिले में चल रहे निर्माण कायों, बजट की स्थिति, न्यायालय संबंधी प्रकरणों, निलंबित अधि/कर्म, तथा उनके अपील अवकाश निराकरण आदि के संबंध में जानकारी ली तथा थाना चैकी में पदस्थ कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा अनावश्यक लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये गये

जिले के सड़क सुरक्षा मितानो का सम्मेलन कार्यक्रम

जिले के सड़क सुरक्षा मितानो का आनंदमधाम रिसार्ट अमरताल अकलतरा में सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा मितानों को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर के चिकित्सकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा मितानो को बताया कि *‘‘राहवीर योजना‘‘* एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है। इसमें कोई भी आम व्यक्ति जो दुर्घटना के बाद घायल को सुरक्षित नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाता है, उसे 25 हजार रूपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। योजना का यह भी उद्वेश्य है कि ऐसे नागरिकों को किसी तरह की कानूनी कर्रवाही या पूछताछ का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण कार्यक्रम दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार, DSP अजाक जितेन्द्र खुंटे, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, DSP (मुख्यालय) श्री विजय पैकरा, SDOP जांजगीर श्री प्रदीप कुमार सोरी, DSP श्रीमती सत्यकला रामटेके, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी तथा जिले के थाना/चैकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!