पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में त्वरित रिस्पॉन्स टीम की गठन किया गया

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में त्वरित रिस्पॉन्स टीम की गठन किया गया

 

जांजगीर चंपा 23 जुलाई 2025,

सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक बनाने के लिए जिले में रिस्पॉन्स टीम का गठन किया

यह टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति अपराध या संकट की घड़ी में तेजी से प्रतिक्रिया देने में सक्षम होगी

टीम की विशेषताएँ

प्रशिक्षित पुलिसकर्मी एवं अधिकारी जिनको विशेष परिस्थितियों में कार्य करने का प्रशिक्षण प्राप्त है

अत्याधुनिक संचार साधनों और उपकरणों से सुसज्जित वाहन

24×7 डयूटी पर तैनात कर्मी जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे

भीड नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, असमाजिक गतिविधियों की सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया आदि में विशेषज्ञता

रिस्पॉन्स टिम का उद्देश्यः

नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना

अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करना

किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपदा पर तुरंत नियंत्रण प्राप्त करना

अपराधिक घटना होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ना

बैंक/ सराफा दुकान के आस पास संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतत निगाह रखना

हॉट-बजार, भीड़भाड़ जगह में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखना

अवैध शराब विक्री करने वाली एवं जुआ/सट्टा खिलाने वालो के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही

जिले में अपराधिक घटना को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम एवं घटना स्थल में अविलंब पहुंचकर त्वरित कार्यवाही हेतु *पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जिले में रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, यह टीम CSP जांजगीर श्रीमति कविता ठाकुर के नेतृत्व में अपराधिक व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेगी।

यह टीम जनता के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगी और पुलिस विभाग की तत्परता को और अधिक प्रभावी बनाएगी।

जांजगीर पुलिस की अपील किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन या कंट्रोल रूम का मोबाईल न. 94791-93199 से संपर्क करें। आपकी हर सूचना पर रिस्पॉन्स टिम पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!