बिलासपुर में हुआ ओपन स्टेट कराते चेम्पियनशिप का आयोजन

बिलासपुर में हुआ ओपन स्टेट कराते चेम्पियनशिप का आयोजन

 

 

बिलासपुर। मोपका स्थित पाटलीपुत्र संस्कृति भवन में “चैंपियंस कप ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025” का भव्य आयोजन  हुआ। इस राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस आयोजन के आयोजक दीपक घाडगे द्वारा शोतोकान कराटे डो – इंडियन एसोसिएशन द्वारा सफल संचालन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की खेल भावना, अनुशासन और जोश ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे। अन्य सम्माननीय अतिथियों में अनिल टाह, निवेदिता सरकार, किरण सिंह, गंगा साहू, भुवन कुमार, सुशील चंद्र, तपस बोस, अविनाश सेठी, विनोद कुमार वर्मा तथा शिव मंगल सिंह शामिल थे।
प्रतियोगिता के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजकों को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!