



6 दिन बाद भी नहीं मिली सुनवाई — ट्रांसफार्मर स्थापना के आवेदन पर विद्युत विभाग मौन
रिपोर्ट साधन यादव
पामगढ़ :- ग्राम पंचायत मुद्दापार (दु.) के सरपंच श्री मनोज कुमार यादव द्वारा 6 दिन पूर्व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को एक लिखित आवेदन भेजा गया था, जिसमें वार्ड क्रमांक 01 में नए ट्रांसफार्मर की स्थापना की मांग की गई थी।
ग्रामवासियों को कम वोल्टेज, बार-बार बिजली कटौती और ओवरलोड की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते घरेलू कामकाज, छात्रों की पढ़ाई और व्यवसायिक गतिविधियाँ बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
सरपंच ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाए जाने की मांग की गई थी, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्यवाही या निरीक्षण नहीं हुआ है, जिससे ग्रामवासियों में गहरी नाराजगी है।
ग्राम पंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।