



छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष द्वितीय बार निर्विरोध चुने गए: डॉ. डी पी मनहर….
छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ पं क्र 1881 के प्रांताध्यक्ष डॉ. डी पी मनहर का द्वितीय बार पुनः निर्विरोध चुने जाने के बाद कल दिनाँक 30.07.2025 को साहू भवन टिकरापारा रायपुर में प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर दक्षिण के माननीय विधायक सुनील सोनी जी रहे. विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पार्षद श्री सफा जी रहे. अध्यक्षता संघ के प्रधान संरक्षक श्री अशोक कुमार गढ़ेवाल जी ने किया , प्रांताध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर एक मांग यह भी किया गया कि हमारे पेंशनरों की बैठकों , तथा चर्चा परिचर्चा हेतु राजधानी रायपुर में एक भवन उपलब्ध कराया जाए , इस पर माननीय विधायक जी ने कहा कि यदि मेरे विधानसभा क्षेत्रांतर्गत भूमि की उपलब्धता हो जाती है , तो मैं दस लाख रू. अपने फंड से देने की घोषणा करता हूं , इस पर क्षेत्रीय पार्षद जी ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से नवनियुक्त पदाथिकारियों ने उपस्थिति दी. प्रधान संरक्षक गढ़ेवाल जी ने अपने संबोधन में जिलेवार पेंशनरों की डिटेल जानकारी रखने , पेंशनरों की पेंशन संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु सतत प्रयास और गांव 2 बैठकें कर गां वालों की समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने का सुझाव दिया. कार्यक्रम को डी एस राम बीजापुर अध्यक्ष , के के द्विवेदी अध्यक्ष जगदलपुर , डा चावला अध्यक्ष बालोद , नारायण प्रसाद यादव प्रवक्ता, के एस मिश्रा , एस बरेठ संरक्षक , डी आर सारथी संयुक्त सचिव आदि ने सभा को संबोधित किया. अंत में प्रांताध्यक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के इतिहास तथा उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए संगठित रहने का आह्वान कर पूरे प्रदेश भर से आए हुए सभी पदाथिकारियों को सौंपे गये दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने और संघ हित में पेंशनरों के लिए काम करने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन महासचिव रतनलाल कैवर्त जी ने किया. कार्यक्रम के आयोजन , व्यवस्था और विशेष सहयोग के लिए रायपुर के जिलाध्यक्ष युनूस कुरैशी और बलौदाबाजार भाटापारा के जिलाध्यक्ष प्रकाश जाधव को धन्यवाद और बधाई दिया गया. सरगुजा बस्तर महासमुंद बालोद मुंगेली कोरबा मनेंद्रगढ़ डभरा अड़भार सक्ती जांजगीर अकलतरा पामगढ़ से बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित हुए थे. पेंशनरों के लिए लंच की व्यवस्था थी , सभी उपस्थित पेंशनर लंच लेने के बाद खुशी खुशी वापस हुए।