
जिले में 04 पुलिस मितान बूथ एवं अकलतरा में एसडीओपी कार्यालय का शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने किया…

जांजगीर चंपा 14 अगस्त 2025,
पुलिस मितान बूथ का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है
पुलिस मितान बूथ 01. नैला गायत्री मंदिर 02. पुटपुरा चौक जांजगीर 03. लछनपुर चौक जांजगीर, 04. तरौद चौक अकलतरा में सुभारंभ किया गया है
पूर्व में SDOP कार्यालय अकलतरा जो जांजगीर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में था जिसका अब अकलतरा क्षेत्र में मुख्यालय किया गया
जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा जिले में पुलिस मितान बनाया गया है जिसमें सड़क सुरक्षा मितान ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण शामिल है, यदि पुलिस मितान बूथ में लगे पुलिस जवान अन्य ड्यूटी में अचानक कहीं बाहर चले जाने के दौरान पुलिस मितान, रक्षा समिति सड़क सुरक्षा नितान के लोगो आवश्यकता पड़ने पर बैठाया जावेगा जिसके द्वारा पुलिस कंट्रोल के मोबाईल नं. 94791-93199 से संबंधित पुलिस थाना/चौकी से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण किया जावेगा







