
जिला टीम के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण ट्रेनिंग का किया निरीक्षण
पिथौरा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत संकुल केंद्र गड़बेड़ा में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला मॉनिटरिंग टीम ने निरीक्षण किया।
इस मौके पर प्रशिक्षण के अवलोकनकर्ता एवं जिला मास्टर ट्रेनर ओमनारायण शर्मा ने शिक्षकों से रूबरिक्स पर चर्चा करते हुए गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर जोर दिया।डाइट महासमुंद के व्याख्याता राजेश चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन का यह महत्वपूर्ण अभियान है इसलिए विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दें । निरीक्षणकर्ता व डाइट प्राचार्य विजय खंडेलवाल ने शिक्षकों से मुखातिब होते हुए कहा कि बौद्धिक ज्ञान के साथ – साथ विद्यालय एवं शौचालय की साफ – सफाई पर भी ध्यान दें तथा सिलेबस अनुसार पढ़ाई कराए और रूबरिक्स की सभी मानक बिंदुओं पर खरा उतरे। संकुल केंद्र गड़बेड़ा के नोडल प्राचार्य नंदकुमार चौधरी ने संकुल स्तरीय यह प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रधान पाठक दयाराम पटेल, प्रधान पाठक श्रीमती सरस्वती पटेल, मिडिल स्कूल कसाहीबाहरा के संस्था प्रमुख हेमंत खुटे, शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक हितेश पटेल एवं अन्य शिक्षकगणों में पवन पटेल, कृष्णा कुमार ध्रुव,बेदराम सिन्हा,ललिता मार्कण्डेय व लक्ष्मी पटेल उपस्थित रहीं।







