



संभाग हेतु चयनित खिलाड़ियों को दिया जाएगा शतरंज का ऑनलाइन निशुल्क प्रशिक्षण
पिथौरा। जिला शतरंज महासमुंद व नाइट चेस क्लब पिथौरा के संयुक्त तत्वावधान में 23 अगस्त से 30 अगस्त तक एक सप्ताह का ऑनलाइन निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
नाइट चेस क्लब पिथौरा के संयोजक व संभाग स्तरीय शालेय शतरंज स्पर्धा हेतु गठित महासमुंद जिले की टीम के कोच हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा से पूर्व हम रोजाना पूरे सप्ताह भर रात्रि 7 से 8 बजे तक चयनित खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे। मेरे साथ सहयोगी के रूप में चेस ट्रेनर व इस संभाग स्तरीय शालेय शतरंज स्पर्धा के मुख्य निर्णायक रॉकी देवांगन होंगे।
प्रशिक्षण के दरमियान खिलाड़ियों को शतरंज की रणनीति , ओपनिंग, एंडगेम, पॉन प्रमोशन, चेकमेट पैटर्न, किलेबंदी बनाना, शतरंज की जादुई बाजी, कॉम्बिनेशन ,नोटेशन,चेस क्लॉक का उपयोग, स्कोरशीट भरना, एनपासेंट, पिन, स्टेलमेट, इलीगल मूव आदि जानकारियों के साथ प्रशिक्षण के अंतिम दिवस लीचेस फॉर्मेट पर सभी खिलाड़ियों के मध्य एक शतरंज की एक ऑनलाइन स्पर्धा भी कराई जाएगी ताकि खिलाड़ियों का जोन लेवल चैंपियनशिप से पूर्वाभ्यास हो सके ।
ऑनलाइन शतरंज प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतियोगिता के संयोजक सुधीर प्रधान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शतरंज के वरिष्ठ खिलाड़ी अखिलेश कर करेंगे।